तेज़ होगी दलित ईसाई की सामाजिक बराबरी की लड़ाई
कई दशकों से दलित ईसाई चीख-चीख कर कह रहे थे कि वह छुआछुत और जातिगत-भेदभाव के शिकार हैं मगर अब कैथोलिक समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था ‘इंडियन कैथोलिक ईसाई चर्च’ ने भी इस “संगीन गुनाह” को क़बूल कर लिया है।