कोरोना का ग़म और ईद की ख़ुशी
Abhay Kumar, ‘Corona ka gham aur Eid ki Khushi’, Hashiye ki Awaz, June 2021, pp. 30-33.
Abhay Kumar, ‘Corona ka gham aur Eid ki Khushi’, Hashiye ki Awaz, June 2021, pp. 30-33.
पिछले 20 दिनों में आज का ही दिन था, जब सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर मन खराब नहीं हुआ। छोटे-छोटे बच्चे नए कपड़े में जमीन पर उतरे फरिश्ते की तरह दिख रहे थे। नए और सुंदर लिबास में, बड़े भी खुश दिख रहे थे। कुछ लोगों ने लज़ीज़ पकवान की तस्वीर शेयर की थी। उसे देखकर मुंह में पानी आ गया। मगर, मैंने भी हिम्मत की और जो भी मेरे पास था उससे ईद मानने के लिए तैयार हो गया।