बुनियादी सुधार की जरूरत
उच्च शिक्षा की दिशा बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि छात्रों को छात्रवृत्ति सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं न कि छात्रों पर प्रशासन अपना फैसला थोपता रहे
उच्च शिक्षा की दिशा बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि छात्रों को छात्रवृत्ति सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं न कि छात्रों पर प्रशासन अपना फैसला थोपता रहे
जेएनयू प्रशासन ने 22 दिसम्बर को एक सर्कुलर जारी किया है, अगर यह लागू होता है तो इससे जेएनयू के आजाद और प्रगतिशील चरित्र पर क्या असर होगा, इसका विश्लेषण कर रहे हैं, अखिलेश कुमार और अभय कुुमार :
बीएपीएसए के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सोनपिम्पले राहुल पूनाराम हमेशा से कहते आये हैं कि दमन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व दमितों को ही करना होगा। अभय कुमार के साथ इस साक्षात्कार में वे इसी बात पर जोर दे रहे हैं
जेएनयू में प्रवेश करते ही जो जगह हमारा सबसे पहले इस्तेकबाल करती है और शायद सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह गंगा ढाबा है. मगर क्या यह रौनक और चहल-पहल अगले दिन भी जारी रहेगा यह यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता.